-
Advertisement
एसपी Ilma Afroz पर MLA की जासूसी के आरोप, गृह विभाग ने DGP से मांगी है जांच रिपोर्ट
SP Baddi Ilma Afroz : शिमला। दून से कांग्रेस विधायक और हाल ही में सीपीएस पद से हटाए गए राम कुमार (Congress MLA from Doon Ram Kumar) व छुट्टी पर चल रही एसपी बद्दी इल्मा अफरोज (SP Baddi Ilma Afroz) के बीच कुछ महीनों से टकराव की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच विधायक राम कुमार की ओर से एसपी बद्दी इल्मा अफरोज पर लगाए जासूसी के आरोपों (Allegations of Spying) की जांच (Home Department) गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय (Police Headquarter) को सौंपी है। विशेषाधिकार हनन नोटिस (Privilege Motion) पर विधानसभा सचिवालय को जवाब देने से पहले गृह विभाग ने डीजीपी (DGP) से जांच रिपोर्ट मांगी है। राम कुमार ने एसपी इल्मा अफरोज पर उनकी जासूसी करने का आरोप लगाया है और कहा कि यह एक विधायक के विशेषाधिकार का हनन का मामला है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष (Vidhan Sabha Speaker) से कार्रवाई की मांग की है। विधानसभा सचिवालय (Vidhan Sabha Secretariat) ने इसी पर गृह विभाग से जवाब मांगा है।
अवैध खनन मामले में विधायक की पत्नी के ट्रकों के काटे थे चालान
महिला एसपी इल्मा अफरोज (Ilma Afroz) और दून विधायक राम कुमार चौधरी (Doon MLA Ram Kumar Chaudhary) में कुछ महीनों से तकरार चल रही थी। विधायक की पत्नी के ट्रकों के चालान भी बद्दी पुलिस ने अवैध खनन मामले में काटे थे। वहीं, विधायक ने एसपी पर जासूसी करवाने के भी आरोप लगाए थे और विधानसभा से प्रिवलेज मोशन दिलवाया था। 7 नवंबर को शिमला में एसपी की आलाधिकारियों से मीटिंग हुई थी और इस दौरान एकाएक ही एसपी अपना सामान समेट कर यूपी (UP) अपने घर चली गई थी। इस दौरान उन्होंने फिर से छुट्टी बढ़ाई। ऐसे में माना जा रहा था कि उन्हें 27 नवंबर को ज्वाइन करना था, लेकिन उन्होंने दोबारा छुट्टी बढ़ा ली है। इस दौरान इल्मा अफरोज तीन बार छुट्टी बढ़ा चुकी हैं। वह अभी भी छुट्टी पर चल रही हैं। विधायक राम कुमार चौधरी ने भी मीडिया में बयान दिया था कि एसपी के छुट्टी जाने के मामले में उनका कोई हाथ नहीं है।
-राहुल कुमार