-
Advertisement
शिमला की एसपी मोनिका भुंटूगरू और डीएफओ कुणाल अंगरीश परिणय सूत्र में बंधे
पांवटा साहिब। हिमाचल (Himachal) के दो युवा अफसरों ने जिंदगी भर जीने और मरने की आज कसम खा ली। पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के एक होटल में शनिवार को आईपीएस (IPS) मोनिका भुंटूगरू डीएफओ कुणाल अंगरीश के साथ परिणय सूत्र में बंध गई हैं। युवा वन मंडलाधिकारी कुणाल अंगरीश भी वन विभाग (Forest Department) के शानदार अधिकारियों की फेहरिस्त में शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार को पांवटा साहिब के एक होटल में चुनिंदा मेहमानों की मौजूदगी में आईपीएस व आईएफएस (IFS) अधिकारियों ने सात फेरे लिए। महिला आईपीएस मूलतः हिमाचल के लाहुल स्पीति (Lahul Spiti) की रहने वाली हैं। प्रोबेशनर पीरियड के दौरान भी सिरमौर में बतौर सहायक पुलिस अधीक्षक सेवाएं दे चुकी हैं। वहीं, पांवटा साहिब के डीएफओ के पद पर कुणाल अंगरीश करीब-करीब तीन साल से तैनात हैं। शनिवार शाम को अचानक ही अधिकारियों के परिणय सूत्र में बंधने की एक तस्वीर सामने आई। इसकी तस्दीक की गई तो शादी की बात सही साबित हुई। उल्लेखनीय है कि शिमला (Shimla) की एसपी के पद पर रहने से पहले आईपीएस मोनिका चंबा में भी पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रह चुकी हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…