-
Advertisement

शिमला में महिलाओं के लिए विशेष टैक्सी सेवा शुरू, आम टैक्सी दरों से कम होगा किराया
Dedicated Taxi Service in shimla: शिमला की कामकाजी व जरूरतमंद महिलाओं के लिए “द सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइव्स” ने डेडिकेटेड टैक्सी सेवा (Dedicated Taxi Service )की शुरुआत की है। टैक्सी का संचालन भी महिला करेगी और टैक्सी की चालक भी महिला होगी। “द सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइव्स” (The Society for Connecting Lives) संस्था ने यह अलग तरह की पहल की है ताकि महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करें। महिलाएं दिन और रात कभी भी संस्था की अध्यक्ष बिमला ठाकुर को 94189- 56561 पर कॉल करके सेवा का लाभ ले सकती हैं। नगर निगम महापौर सुरेंद्र चौहान ने टैक्सी को हरी झंडी दिखा कर सेवा का शुभारंभ किया।
इस मौके पर “द सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइव्स” अध्यक्ष बिमला ठाकुर ने कहा कि उनकी संस्था एकल,विधवा, तलाकशुदा और जरूरत मंद महिलाओं व उनके बच्चों की शिक्षा के लिए काम करती है। इसी दिशा में शिमला की जरूरत मंद महिलाओं के लिए टैक्सी शुरू की गई है और संस्था की कोशिश रहेगी भविष्य और अधिक गाड़ियां चलाई जाएं। टैक्सी में किराया आम टैक्सी से थोड़ा कम होगा।
एक महीने के मानदेय का आधा पैसा देंगे महापौर
इस दौरान नगर निगम शिमला महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि संस्था ने शिमला में अलग तरह की पहल की है जिसके माध्यम से एकल, विधवा या अकेली रह रही महिलाएं सेवा का लाभ ले सकती हैं हालांकि हिमाचल प्रदेश काफ़ी सुरक्षित प्रदेश है लेकिन फ़िर भी महिलाओं में असुरक्षा की भावना रहती है। ऐसे में महिलाओं द्वारा महिलाओं के संचालित टैक्सी का उनको लाभ मिलेगा। नगर निगम शिमला इस दौरान महापौर ने संस्था के लिए सहयोग के रूप में अपने एक महीने के मानदेय का आधा पैसा देने का ऐलान भी किया।
संजू चौधरी