-
Advertisement
Bilaspur: तेज रफ्तार ट्रक ने HRTC बस को मारी टक्कर, 12 लोग घायल
Accident: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर (Bilaspur) में रविवार को एक सड़क हादसा पेश आया है। बिलासपुर के तहत जुखाला के घयाना पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एचआरटीसी की बस (HRTC Bus) को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद यह बस पुल से नीचे खाई गिर गई। इस हादसे में बस में सवार 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन गंभीर है, जिन्हें उपचार के लिए एम्स बिलासपुर (AIIMS Bilaspur) ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार, एचआरटीसी की यह बस शिमला से जंगलबैरी जा रही थी। ट्रक चालक मौके से फरार है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।