-
Advertisement
पीएम मोदी 13 को सुबह 10 बजे पहुंचेंगे चंबा के चौगान, एसपीजी ने संभाला मोर्चा – दिए जरूरी निर्देश
चंबा। हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) जीतने और जनता को अपने पक्ष में करने के लिए खुद पीएम मोदी (PM Modi) कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसी के चलते 15 दिन में वह तीसरी बार हिमाचल के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी 13 अक्टूबर को चंबा (Chamba) में आएंगे। यहां वह सुबह 10 बजे पहुंचेंग और चौगान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम रैली के लिए जहां जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी बैठकों का दौर कर रणनीति बनाने की कवायत शुरू कर दी है। सोमवार को पीएम मोदी दौरे को लेकर एसपीजी (SPG) ने भी चंबा में डेरा डाल दिया है। एसपीजी ने जहां रैली स्थल का दौरा किया, वहीं पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर के उतरने से लेकर चौगान तक जाने की सारी व्यवस्थाएं जांची। इस दौरान उन्होंने जिला अधिकारियों के साथ पुलिस के आला अधिकारियों से भी बैठक (Meeting) कर उचित दिशा निर्देश दिए। एसपीजी ने चौगान में भी सुरक्षा व्यवस्थाओं को जांचा। उन्होंने पीएम के मंच से आम जनता के बीच की दूर के साथ ही मंच की ऊंचाई भी तय की। एसपीजी ने पंडाल बनाने वाली कंपनी को भी जरूरी निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें:टिकट किसे मिलेगा ये ना सोचें, सिर्फ कमल के निशान के लिए काम करें
सोमवार को पीएम मोदी के दौरे को लेकर हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर (Trilok Kapoor) ने बताया कि पीएम मोदी चंबा के चौगान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की जनसभा में 75 हजार लोगों के आने की संभावना है। पीएम मोदी इस दौरान कई योजनाओं के उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी चंबा से बल्क ड्रग पार्क (Bulk Drug Park) की आधारशिला भी रखेंगे। मोदी की जनसभा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सीएम जयराम ठाकुर, सुरेश कश्यप, सौदान सिंह, देवेंद्र राणा सहित चंबा कांगड़ा के प्रभारी जनसभा में मौजूद रहेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group