-
Advertisement
नालागढ़: सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत, ट्रक ने रौंदा
नालागढ़। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत एनएच 105 नालागढ-बद्दी मार्ग (Nalagarh Baddi Road) पर कॉलेज के पास शनिवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार (Truck Overrun Scooty Ride) को रौंद दिया। स्कूटी सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि स्कूटी सवार नालागढ़ की तरफ से बद्दी ओर जा रहा था। जैसे ही वह कॉलेज के गेट के सामने पहुंचा तो वहां पर पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे बुरी तरह से टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत (Man Died In A Road Accident) हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल में भेज दिया है। पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़े:पालमपुर: राख की पहाड़ियों पर आसमानी बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत