-
Advertisement
जयराम का ड्रीम प्रोजेक्ट बल्ह नहीं जाहू में बनेगा, SR एशिया कंपनी ने सौंपी रिपोर्ट
मंडी। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट बल्ह एयरपोर्ट (Jairam Thakur Dream Project Balh Airport) पर संकट के बादल छाने लगे हैं। बल्ह में प्रस्तावित एयरपोर्ट के कारण पड़ने वाले सामाजिक प्रभाव का आंकलन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्त की एसआर एशिया कंपनी (SR Asia company) ने बल्ह के स्थान पर जाहू में एयरपोर्ट बनाने की सिफारिश की है।
बल्ह बचाओ संघर्ष समिति ने प्रस्तुत की 231 पन्नों की रिपोर्ट
एसआर एशिया कंपनी की 231 पन्नों की इस रिपोर्ट (Report) को बल्ह बचाओ संघर्ष मोर्चा (Balh Bachao Sangharsh Morcha) ने शनिवार को प्रस्तुत किया। मोर्चा के अध्यक्ष जोगिंद्र वालिया ने बताया कि बल्ह में सबसे अधिक उपजाऊ भूमि है। यदि यहां एयरपोर्ट बनता है तो इसमें 80 प्रतिशत निजी उपजाऊ भूमि पूरी तरह से तबाह हो जाएगीए जबकि जाहू में 80 प्रतिशत सरकारी भूमि जद में आएगी। उन्होंने कहा कि जो बातें बल्ह के किसान कह रहे थे, उन बातों पर अब सर्वे करने वाली कंपनी ने भी अपनी मुहर लगा दी है। सर्वे में स्पष्ट कहा गया है कि बल्ह की उपजाऊ भूमि के स्थान पर एयरपोर्ट का निर्माण जाहू (Jahu) में किया जाए।
बल्ह के किसान किसी भी सूरत में नहीं देना चाहते एयरपोर्ट के लिए अपनी भूमि
जोगिंदर वालिया ने बताया कि कुछ रिपोर्ट में आ रहा है कि बल्ह के अधिकतर किसान (Farmer) एयरपोर्ट निर्माण के लिए अपनी भूमि देने के लिए तैयार हैं, जबकि ऐसी रिपोर्ट तथ्यों से परे है। बल्ह के किसान किसी भी सूरत में एयरपोर्ट के लिए भूमि नहीं देना चाहते। इसके बदले में उन्हें कहीं पर भी ऐसी उपजाऊ भूमि नहीं मिलेगी। वहीं, यहां एयरपोर्ट बन जाने के बाद आसपास के इलाकों में किसी भी तरह के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) से अनुमति लेनी पड़ेगी, जिससे यहां के लोगों की परेशानियों और ज्यादा बढ़ जाएंगी।