-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/07/loan-haruya.jpg)
रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों के लिए Good News : शहरों में मिलेगी जगह, बिना गारंटी के Loan भी मिलेगा
गुरुग्राम। कोरोना संकट के बीच रेहड़ी-फड़ी लगाकर रोजी-रोटी कमाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। शहरों में एक लाख रेहड़ी-फड़ी वालों को ठिये यानी सामान बेचने के लिए निर्धारित स्थान मिलेंगे। यही नहीं इन लोगों को बैंकों के जरिये दस हजार रुपये तक का लोन बिना गारंटी (Without guarantee) के मिलेगा, जिसका सात फीसदी ब्याज हरियाणा सरकार (Government of Haryana) चुकाएगी। छोटे दुकानदारों को स्थानीय निकायों में पंजीकरण अवश्य कराना चाहिए, ताकि प्राकृतिक आपदा की दशा में दस लाख रुपये तक क्षतिपूर्ति हो सके। पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा और सीएम के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को लेकर छोटे दुकानदारों एवं रेहड़ी-फड़ी पर सामान बेचने वालों की वर्चुअल बैठक में यह बात कही।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी : 15 August को लॉन्च हो सकती है कोरोना की वैक्सीन ‘COVAXIN’
उन्होंने कहा कि आज छोटी दुकानों पर आलू-प्याज मिले ना मिले, लेकिन मास्क (Mask) जरूर उपलब्ध है। यह आत्मनिर्भर भारत बनने की ओर कदम है। बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष गरीब कल्याण को समर्पित रहा। पहले भी जनधन खाते, उज्ज्वला योजना, घर-घर शौचालय, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मुद्रा ऋण, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र जैसी अनेक योजनाएं गरीबों के लिए ही चलाई। प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल समेत सभी वक्ताओं ने आत्मनिर्भर भारत बनाने, चीनी समान का बहिष्कार करने तथा कोरोना महामारी (Corona epidemic) से बचाव के लिए प्रयास करने का संकल्प लिया। बीजेपी नेताओं ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में केंद्र व मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार समाज के हर वर्ग के हितों की रक्षा के लिए एतिहासिक कदम उठा रही है। कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखना है।