-
Advertisement
व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए टेस्ट को अलविदा कहा वानिंदु हसरंगा ने
कोलंबो। श्रीलंका की टीम के धाकड़ ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने मंगलवार को महज 26 की उम्र में टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) को अलविदा कह दिया है। ऐसा उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में ज्यादा ध्यान देने के लिए किया है। हसंरगा ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को यह जानकारी दे दी है।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का कहना है वानिंदु हसरंगा अपने व्हाइट बॉल क्रिकेट (White Ball Cricket) के करियर को लंबा करना चाहते हैं। हसरंगा ने दिसंबर 2020 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में डेब्यू किया था। हालांकि, इसके बाद से केवल चार टेस्ट मैच ही वे श्रीलंका की टीम के लिए खेल पाए थे। वे विदेशी टी20 लीग भी खूब खेलते हैं।
दो साल से ज्यादा हो गए टेस्ट खेले
हसरंगा ने आखिरी टेस्ट दो साल से अधिक समय पहले अप्रैल 2021 में घरेलू मैदान पर बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेला था। हसरंगा ने श्रीलंका क्रिकेट को मंगलवार 15 अगस्त को संन्यास लेने के अपने फैसले की जानकारी दी और बोर्ड ने इसे स्वीकार कर लिया। SLC के सीईओ एशले डी सिल्वा ने कहा, “हम उनके फैसले को स्वीकार करेंगे और हमें विश्वास है कि हसरंगा हमारे व्हाइट बॉल प्रोग्राम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे।”
श्रीलंका के टॉप विकेट टेकर हैं हसरंगा
हसरंगा 2017 में अपने वनडे डेब्यू के बाद से श्रीलंका (Sri Lanka ) के व्हाइट बॉल स्पेशलिस्ट रहे हैं और उनके सीमित ओवरों के सेटअप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इस ऑलराउंडर ने अपने देश के लिए 48 वनडे इंटरनेशनल और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 158 विकेट लिए और 1365 रन बनाए। हाल ही में, जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप 2023 के क्वॉलिफायर्स में भी उनका प्रदर्शन दमदार था। हसरंगा 22 विकेट के साथ टूर्नामेंट में शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।