-
Advertisement
#DeshKiBeti: उत्तराखंड की सीएम बनी सृष्टि गोस्वामी, आज करेगी ये काम
देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) में नायक फिल्म का सीन दोहराया जा रहा है। आज राष्ट्रीय बालिका दिवस ( #राष्ट्रीय_बालिका_दिवस) पर हरिद्वार की बेटी सृष्टि गोस्वामी एक दिन के लिए उत्तराखंड की सीएम बनी है। वो कुछ दे पहले देहरादून स्थित विधानसभा ( Vidhansabha) पहुंची, यहां पर प्रोटोकॉल मंत्री धन सिंह रावत ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रही है। इसके बाद में कई अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेगी। सृष्टि शाम चार बजे तक राज्य के सीएम का दायित्व निभाएगी और इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ( CM Trivendra Singh Rawat) भी मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ेः सृष्टि बनेगी एक दिन की CM, इस राज्य में होगा नायक फिल्म का असल टेस्ट
सृष्टि गोस्वामी के आज के कार्यक्रम में वे तीन बजे विधानसभा भवन तीन बजे तक समीक्षा बैठक करेगी। इसके बाद वे बालिका निकेतन का निरीक्षण करेगी और यहां पर वे बालिकाओं के साथ दोपहर का भोजन भी करेगी। हरिद्वार जिले के बहादराबाद के दौलत पुर गांव की सृष्टि गोस्वामी बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की से बीएससी एग्रीकल्चर में पढ़ाई कर रही हैं। सृष्टि हरिद्वार जनपद के बहादराबाद के दौलतपुर गांव की रहने वाली हैं और मई 2018 में बाल विधानसभा में बाल विधायकों की ओर से उनका चयन सीएम के लिए किया गया था। बाल विधानसभा में हर तीन वर्ष में बाल सीएम का चयन किया जाता है। आज सृष्टि गोस्वामी ने एक दिन के लिए सीएम का पदभार संभाला है।