- Advertisement -
देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) में नायक फिल्म का सीन दोहराया जाने वाला है। जी हां, यहां बालिका दिवस पर सृष्टि गोस्वामी (Srishti Goswami) एक दिन की सीएम (One Day CM) बनने जा रही हैं। बालिका दिवस (Girl’s Day) के मौके पर सृष्टि एक दिन के लिए सीएम की कुर्सी (CM Chair) संभालेंगी। इस बाबत सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी तरफ से इस बारे में एक पत्र मुख्य सचिव ओम प्रकार को दिया गया।
सृष्टि गोस्वामी बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की से बीएससी एग्रीकल्चर में पढ़ाई कर रही हैं। सृष्टि हरिद्वार जनपद के बहादराबाद के दौलतपुर गांव की रहने वाली हैं और मई 2018 में बाल विधानसभा में बाल विधायकों की ओर से उनका चयन सीएम के लिए किया गया था। बाल विधानसभा में हर तीन वर्ष में बाल सीएम का चयन किया जाता है। अब सृष्टि गोस्वामी एक दिन के लिए सीएम का पदभार संभालने जा रही हैं।
सीएम के तौर पर सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी। इसमें सृष्टि को नामित विभाग के अधिकारी बाल विधानसभा में पांच-पांच मिनट की अपनी प्रस्तुति देंगे, जिसमें उन्हें विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी। यह बाल विधानसभा दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक आयोजित होगी। बेटियों के सशक्तीकरण के लिए इस मुहिम को अपनाया गया है। ऐसे में बाल सीएम का एक दिन का कार्यकाल देखना दिलचस्प होगा।
- Advertisement -