-
Advertisement
शिमला में भारी भूस्खलन: सेंट एडवर्ड स्कूल 2 दिन के लिए बंद,खतरे की जद में आया भवन
Himachal Disaster हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है वहीं राजधानी शिमला में गत एक सप्ताह से हो रही भारी बारिश से नुकसान हुआ है।राजधानी शिमला में गत रात्रि 2 बजे भारी भूस्खलन से जहां एक भवन खतरे की जड़ में आ गया है वहीं मुख्य सर्कुलर मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। शिमला के हिमलैंड के समीप गुरुवार देर रात्रि हुए भारी भूस्खलन से जहां खतरे की जद में भवन आने से उसे खाली करवा दिया है वहीं शिमला का मुख्य सर्कुलर मार्ग भी हिमलैंड के समीप बंद हो गया है। ऐसे में जिला प्रशासन ने दो दिन 19 और 20 सितंबर को स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। इसको लेकर डीसी शिमला अनुपम कश्यप ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।
शिमला के एडवर्ड स्कूल के पास रात में भारी लैंडस्लाइड हो गया। इससे पहाड़ी पर बने बहुमंजिला मकान को खतरा पैदा हो गया और शिमला की लाइफ लाइन कहे जाना वाला सर्कुलर रोड यातायात के लिए बंद हो गया है।#shimla #EdwardSchoolshimla #landslide #himachal pic.twitter.com/Zi8wLIW0k1
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) September 19, 2025
भवन के गिरने का खतरा
सेंट एडवर्ड स्कूल के समीप हुए लैंडस्लाइड के कारण सुरक्षा की दृष्टि से सेंट एडवर्ड स्कूल दो दिन बंद रहेगा ताकि स्कूली छात्रों को कोई परेशानी न हो और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।लैंडस्लाइड के चलते प्रदेश सचिवालय खलिनी, बीसीएस, पंथाघाटी, विकासनगर, छोटा शिमला जाने वाले लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि मार्ग अभी बंद है उसे खोलने का कार्य जारी है। वाहन केवल लिफ्ट से टिम्बर हाउस व छोटा शिमला से टालेंड तक ही आ रहे हैं। वहीं भवन के गिरने का खतरा भी बना हुआ है। गौरतलब है 16 सितंबर को शिमला के हिमलैंड में भी भारी लैंडस्लाइड हुआ था. जिसकी चपेट में रास्ते किनारे खड़ी कई गाड़ियां आ गई थी. जिसके चलते यहां पर यातायात ठप पड़ गया था. वहीं, एक बार फिर हिमलैंड में भारी लैंडस्लाइड हुआ है.।
प्रशासन ने भवन को खाली करवाया
मौके पर मौजूद अभियंता परवीन वर्मा ने कहा कि यहां पर गत रात्रि लगभग 1 बजे के करीब हिमलैंड के समीप भारी भूस्खलन हुआ है। इस कारण यहां पर स्थित भवन को खतरा पैदा हो गया है । प्रशांसन ने भवन को भी खाली करवा दिया है ।लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है वहीं पर जिला प्रशासन द्वारा एतिहात के तौर पर सेंट एडवर्ड स्कूल को भी दो दिन 19 और 20 सितंबर के लिए बंद कर दिया गया है।इस स्थान से भूस्खलन के मलबे और रास्ते को खोलने का कार्य जारी है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया गया है जिसे कोई खतरा यह लोगों को ना हो।
संजू चौधरी
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
