-
Advertisement
इस क्षेत्र में नहीं होगी किसी बड़े नेता की जनसभा, स्टार प्रचारक भी कर रहे कहीं और प्रचार
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसी के चलते प्रदेश भर में राजनीतिक दल सक्रिय नजर आ रहे हैं। हालांकि, राजनीति के हिसाब से महत्वपूर्ण गिने जाने वाले हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र (Hamirpur Assembly Seat) को कांग्रेस हलके में ले रही है। हमीरपुर में पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार को मजबूत करने के लिए कांग्रेस की कोई भी बड़ी रैली का आयोजन नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- झंडूता सीट पर लगातार जीत हासिल कर रही BJP, क्या इस बार होगा बदलाव?
जिला हमीरपुर में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की रैली की कार्यक्रम भी रद्द हो चुका है। अब चुनाव प्रचार को सिर्फ ढाई दिन बचे हैं, लेकिन हमीरपुर में इन दिनों कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता की रैली का कार्यक्रम नहीं है। जबकि, बीजेपी (BJP) के स्टार प्रचारकों जिले के अलग-अलग हिस्सों में तमाम रैलियां आयोजित कर रहे हैं। बुधवार यानी कल पीएम नरेंद्र मोदी सुजानपुर में रैली को संबोधित करेंगे।
इतनी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा
बता दें कि हमीरपुर जिले में पांच में से तीन सीटों पर कांग्रेस (Congress) का कब्जा है, जिनमें से पार्टी के दो प्रचारक सुखविंदर सिंह सुक्खू नादौन से पार्टी प्रत्याशी हैं, राजेंद्र राणा सुजानपुर से उम्मीदवार हैं और बड़सर से लगातार तीसरी बार इंद्र दत्त लखनपाल पार्टी प्रत्याशी हैं।
प्रत्याशी कर रहे रैलियां
सुखविंदर सिंह सुक्खू और राजेंद्र राणा हिमाचल में अपने समर्थकों के चुनाव क्षेत्रों में जनसभाएं करने के लिए जा रहे हैं। सुखविंदर सिंह सुक्खू चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष भी हैं।
लगातार कर रहे कोशिश
गौरतलब है कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी सुरेश कुमार मुकम्मल तौर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू के भरोसे हैं। इसी के चलते अपने क्षेत्र में वे चौथी बार प्रत्याशी बने हैं। पिछले 32 साल से कांग्रेस लगातार इस सीट पर जीत हासिल करने की कोशिश कर रही है।