-
Advertisement
हिमाचल: भव्य शाही जलेब के साथ हुआ राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेले का समापन
मंडी। सुंदरनगर का पांच दिवसीय राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला (State level Suket Devta fair ) रामनवमी के दिन रविवार को संपन्न हो गया। इस अवसर पर विधायक सुंदरनगर (Sundernagar) एवं प्रदेश बीजेपी के महामंत्री राकेश जंवाल ने शाही जलेब में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ एसडीएम एवं मेला कमेटी के अध्यक्ष धर्मेश रामोत्रा और तहसीलदार जगदीश शर्मा विशेष तौर से मौजूद रहे। सर्वप्रथम महामाया मंदिर के प्रांगण में सुकेत रियासत के सभी देवी-देवता सुबह से ही एकत्रित होने शुरू हो गए। दोपहर बाद तक मंदिर परिसर में देवी-देवताओं की पूजा अर्चना और दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं (Devotees) की खासी भीड़ उमड़ी रही। मुख्यातिथि के पहुंचने पर मेला समिति की ओर से पगड़ी पहनाने की रस्म अदा की गई।
यह भी पढ़ें: सभी प्रकार की सिद्धियां प्राप्त होती हैं मां सिद्धिदात्री की कृपा से
मुख्यातिथि ने देवी-देवताओं की पालकी को उठाकर शाही जलेब की अगवाई की, जिसमें प्रथम पालकी देवी महामाया, दूसरे स्थान पर बड़ा देव कमरूनाग, तीसरी पालकी माता कामाक्षा जयदेवी की अगवाई में सुकेत रियासत के तमाम देवी-देवताओं ने शिरकत की और शाही जलेब (Royal Jaleb) की शोभा बढ़ाई। देवी-देवताओं ने मुख्यातिथि संग राजमहल में हाजरी लगाई और राज घराने द्वारा चादर भेंट की गई। जलेब महामाया मंदिर से लेकर ललित चौक, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह चौक, सिनेमा चौक, भोजपुर बाजार से होते हुए मेला स्थल जवाहर पार्क पहुंची। राकेश जंवाल ने कहा कि राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेले का विधिवत समापन हो गया है। उन्होंने कहा कि 2 वर्षों के बाद सुकेत में देवी-देवताओं के आगमन से लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला है। राकेश जंवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने देवी–देवताओं को मिलने वाले नजरआने में इस वर्ष 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…