-
Advertisement
एसपी सौम्या का एक्शनः छात्रा आत्महत्या मामले में थाना प्रभारी व जांच अधिकारी का तबादला
संजीव कुमार/ गोहर। कॉलेज छात्रा आत्महत्या मामले (college girl suicide case)में थाना प्रभारी गोहर और मामले की तहकीकात कर रहे जांच अधिकारी का तबादला मंडी पुलिस लाइन(Mandi Police Line) कर दिया गया है। शुक्रवार को एसपी मंडी ने दोनों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ( SP Mandi Soumya Sambasivan) गत दिवस छात्रा के परिजनों से मिलने मानसा गांव आई थी और पुलिस जांच पर परिजनों ने सवाल उटाते हुए कई आरोप लगाए थे। इसके बाद एसपी की तरफ से जांच में कोताही बरतने पर दोनों पुलिस कर्मियों पर यह गाज गिरी है। एसएचओ निर्मल सिंह की जगह सब इंस्पेक्टर लाल सिंह ने गोहर पुलिस थाना का कार्यभार संभाल लिया है।
परिजनों ने लगाया था आरोप- युवक को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस
सिमरन के पिता पूर्ण चंद और चाचा परम देव का आरोप था कि पुलिस उनकी बेटी को मौत के लिए उकसाने वाले युवक को गिरफ्तार नहीं कर रही है। उनका आरोप था कि पुलिस में शिकायत दर्ज करने के बावजूद एफआईआर दर्ज करने में देरी की गई। जिसको लेकर एसपी ( SP) ने संज्ञान लेते हुए सिमरन आत्महत्या मामले में बड़ी कार्रवाई की है।
एएसपी मंडी चन्द्र सागर ने एसएचओ गोहर निर्मल सिंह और जांच अधिकारी विनोद कुमार का तबादला होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गोहर पुलिस थाना में महिला पुलिस कर्मियों को आदेश जारी किए गए हैं कि स्थानीय स्कूल और कॉलेज की लड़कियों में कॉन्फिडेंस बिल्ट किया जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group