- Advertisement -
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) में एक बार फिर स्टीम इंजन (Steam Engine) की छुक-छुक की आवाज सुनने को मिली। विश्व धरोहर दिवस के उपलक्ष्य पर रविवार को शिमला-कालका रेलवे ट्रैक (Shimla-Kalka Railway Track) पर स्टीम इंजन दौड़ा। रविवार दोपहर एक डिब्बे के साथ यह स्टीम इंजन रेलवे स्टेशन से शिमला एक्सटेंशन तक चलाया गया। ओल्ड बसस्टैंड (Old bus stand) पर शिमला एक्सटेंशन के पास पहुंचने के बाद यह वापस रेलवे स्टेशन लौट गया। हालांकि इस दौरान इसमें कोई भी यात्री सवार नहीं था। सिर्फ रेलवे के कुछ कर्मचारी सवार थे।
बता दें कि 118 साल पुराना शिमला कालका रेलवे मार्ग विश्व धरोहर में शामिल है। स्टीम इंजन चलाने के अलावा रेलवे की ओर से शिमला रेलवे स्टेशन पर फोटो प्रदर्शनी (Photo Exhibition) भी लगाई गई। इसमें रेलवे का बीते 118 साल का इतिहास बताया गया। प्रदर्शनी में शिमला कालका रेलवे मार्ग पर आने वाले सभी अहम पुलों, सुरंगों और स्टेशनों की भी जानकारी दी गई थी। बता दें कि हिमाचल आने वाले पर्यटक शिमला-कालका रेलवे ट्रैक पर टॉय ट्रेन का सफर जरूर करते हैं।
- Advertisement -