-
Advertisement
#Virat को मत छेड़ना, वरना पछताओगे- Aus सीरीज पहले स्टीव वॉ ने कंगारुओं को चेताया
नई दिल्ली। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति द्वारा ऑस्ट्रेलिया (Australia) के आगामी दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन किया जा चुका है। आईपीएल की समाप्ती के तुरंत बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी 20 आई, तीन वनडे और चार टेस्ट मैचों में हिस्सा लेगी। इस सब के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) ने अपनी टीम को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) से वाकयुद्ध में नहीं पड़ने की सलाह दी है। दरअसल, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का कहना है कि इससे कोहली (Kohli) और उनकी टीम को अच्छे प्रदर्शन की ‘अतिरिक्त प्रेरणा’ मिल जाएगी।
कोहली पहले से अधिक परिपक्व है और नियंत्रित भी
वॉ ने एक क्रिकेट चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि छींटाकशी से विराट कोहली (Virat Kohli) को कोई परेशानी नहीं होगी। महान खिलाड़ियों पर इससे असर नहीं पड़ता। इसलिए इससे दूर ही रहें। बक़ौल स्टीव वॉ, ‘इससे उन्हें और रन बनाने की अतिरिक्त प्रेरणा मिलेगी। इसलिए उस पर शब्दों के बाण नहीं छोड़ना ही बेहतर है।’ वॉ की मानें तो कोहली विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और वह सीरीज का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहना चाहता है। पिछली बार भारत में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और वह आमने-सामने थे जिसमें स्मिथ (Steve Smith) तीन शतक लगाकर आगे रहे। यह भी उसके जेहन में होगा और वह ज्यादा रन बनाना चाहेगा।
यह भी पढ़ें: #Rafael_Nadal ने खाली स्टेडियम में जीता करियर का 1,000वां ATP मैच
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने आगे कहा कि बतौर खिलाड़ी कोहली (Virat Kohli) अब कहीं अधिक नियंत्रित है और भारत को विदेश में जीत दिलाने को बेताब भी। उन्होंने कहा, ‘वह पहले से अधिक परिपक्व है और नियंत्रित भी। वह चाहता है कि भारत विदेश में जीतकर नंबर वन की अपनी रैंकिंग के साथ न्याय करे। वह टीम को उस मुकाम पर ले गया है, जहां वह पहले नहीं गई।’