-
Advertisement
अतीक के ऑफिस में खून से सने कपड़े और चाकू, सब देख पुलिस के उड़े होश
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड ( Atiq Ahmed and Ashraf murder case) मामले में पुलिसकी जांच जारी है। उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ( STF of Uttar Pradesh Police) लगातार अतीक से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस बीच सोमवार को अतीक के प्रयागराज में चकिया स्थित ऑफिस पहुंची पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस को यहां खून के धब्बे, खून से सना चाकू और खून से सने कपड़े बरामद हुए है। ऑफिस की दीवारों पर खून के इतने धब्बे देखकर पुलिस चौंक गई। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है आखिर ये खून धब्बे ( Blood stains), खून से सना चाकू, खून से सने कपड़े किसके हैं। अतीक के दफ्तर( Office) में फिर किसी की हत्या हुई है।
अतीक के कार्यालय की सीढ़ियों पर खून के धब्बे हैं
जानकारी के मुताबिक खून से सना कपड़ा दुपट्टा है, वहीं दुपट्टे के पास खून से सनी चूड़ियां भी मिली हैं। सवाल यह है कि क्या यहां पर किसी महिला की हत्या( Murder) की गई है। पुलिस इसकी जांच करने में जुट गई है। देर रात या तो किसी पर चाकू से हमला किया गया था या फिर किसी ने यहां सुसाइड करने की कोशिश की है। अतीक के कार्यालय की सीढ़ियों पर खून के धब्बे हैं, सीढ़ी की रेलिंग पर खून है, सीढ़ियों के पास से ही खून रिस-रिसकर नीचे ज़मीन पर टपका है। खून की बूंदों से साफ है कि ये खून ऊपर से टपका है। पहले तल पर रास्ते मे ही एक छोटा चाकू भी मिला है। कमरे की अलमारी से कपड़े फैले हैं ऐसा लगता है कि किसी ने अलमारी खोल कर कपड़े भी निकाले हैं और कुछ फ़ाइल भी ले जाया गया है। सारी फ़ाइलें ज़मीन पर फैली हैं। पुलिस ने कहा कि जब तक पूरी जांच नहीं होती तबतक हम कुछ भी नहीं कह सकते।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group