-
Advertisement
हिमाचल: चलती गाड़ी पर पहाड़ी से गिरा पत्थर, चालक की मौके पर गई जान
मंडी। हिमाचल के पहाड़ लोगों के खून के प्यासे हो गए हैं। ताजा मामला मंडी (Mandi) जिला से सामने आया है। यहां सड़क पर जा रहे एक टाटा 407 (मिनी ट्रक) के ऊपर पहाड़ी से अचानक पत्थर आ गिरे। जिससे जीप के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी जिला के चार मील के पास हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा आज शाम करीब पांच बजे पेश आया।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः खाई में गिरी कार, हादसे में विधायक विनय की बुआ के बेटे की मौत
बताया जा रहा है कि टाटा 407 सब्जी लेकर कुल्लू (Kullu) से मंडी की तरफ आ रहा था। जैसे ही यह चार मील के पास पहुंचा तो पहाड़ी (Hill) से एक बड़ा पत्थर इसपर आ गिरा। गाड़ी पर पत्थर (Stone) गिरते ही चालक इसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अभी तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बड़ी मुशिकल से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page