-
Advertisement

Red Light Area के दर्द को समझने इंफ्लुएंसर ने बिताया पूरा दिन,Video देख भावुक हुए लोग
Red Light Area Life: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें देखा जा सकता है कि रेड लाइट एरिया (Famous Red Light Area) में जिंदगी जी रही एक महिला के साथ इंफ्लुएंसर ने पूरा दिन बिताया और उसकी लाइफ के अनछुए पहलुओं (Untouched Aspects) को लोगों के सामने रखा। वीडियो में संवेदनशीलता और इंसानियत का ऐसा पहलू दिखाया गया है, जिसने लोगों को भावुक कर रख दिया है।
चाचा ने नौकरी दिलाने के बहाने बेचा, पिछले 15 वर्षों से इस पेशे में
वीडियो की शुरुआत कुछ इस तरह से होती है कि इंफ्लुएंसर (Influencer) अपने फॉलोअर्स से मिलने देश के एक प्रख्यात रेड लाइट एरिया में पहुंचता है, वहां उसकी मुलाकात एक महिला से होती है। महिला उसे अपने घर के भीतर बुलाकर अपनी दर्द भरी कहानी बताती है। वह बताती है कि उसके पिता की मौत के बाद उसके चाचा ने नौकरी दिलाने के बहाने उसे बेच दिया था, जिसके बाद से वह पिछले 15 वर्षों से इस पेशे में है। वह आगे ये भी बताती है कि उसने सपने देखना बंद कर दिया है लेकिन उसे पढ़ने का बहुत शौक है।
वेश्याएं भी किसी की मां, बेटी और सपने देखने वाली महिलाएं होती हैं
वीडियो (Video) में वह कहती सुनाई दे रही है कि रेप (Rape) बंद करो, हमारे पास आओ, हम भी इंसान हैं। जब इंफ्लुएंसर उससे पूछता है कि उसकी कोई ख्वाहिश है तो वह सुशी खाने की बात करती है, इस पर वह उसे सुशी रेस्टोरेंट ले जाता है, जहां दोनों के बीच बातचीत होती है। अंत में इंफ्लुएंसर ये कहता दिखाई देता है कि किसी को जज करना बेहद आसान होता है, लेकिन इज्जत के लिए समझने की जरूरत नहीं है। वेश्याएं (Prostitutes) भी किसी की मां, बेटी और सपने देखने वाली महिलाएं होती हैं। वीडियो पर ढेरो कमेंट लिखे जा रहे हैं।
-पंकज शर्मा