-
Advertisement
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की हमीरपुर में बनी रणनीति,ज्यादा लीड पर फोकस
अशोक रैना / हमीरपुर। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि लोकसभा चुनावों में पहले से ज्यादा बढ़त बनाने के लिए कार्यकर्ता तैयार है और इसी के मद्देनजर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि देश में लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) में इस मर्तबा देशभर में 400 सीटों का आंकड़ा पार करने के लिए निरंतर बैठकों का दौर किया जा रहा है। इसी तर्ज पर हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों के लिए भी बैठकों के माध्यम से ठोस रणनीति तैयार की जा रही है। इसके लिए एक बैठक आज हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की आज हुई है। जिसमें पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार ज्यादा लीड कैसे लेनी है,पर विस्तार से चर्चा हुई।
कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए गए
लोस चुनाव को ध्यान में रखते हुए ही आज बीजेपी की हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें अनुराग ठाकुर के साथ-साथ (Former CM Prem Kumar Dhumal) पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मंत्री विक्रम सिंह, रविन्द्र रवि, वीरेन्द्र कंवर, सतपाल सती, त्रिलोक जंबाल के अलावा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी, जिला अध्यक्ष व महामंत्री ने हिस्सा लिया। मीटिंग में लोकसभा चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए गए तो ठोस रणनीति बनाने पर चर्चा हुई।