- Advertisement -
संजीव कुमार/गोहर। जंगल में घास चर रही बकरियों पर आवारा कुत्तों (Dogs)ने हमला (Attack) कर दिया। इस दौरान करीब चार कुत्तों ने एक बकरे को बुरी तरह से नोच डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे बकरियों के मालिक को करीब दस हजार का नुकसान हुआ है। मामला विकास खंड गोहर की ग्राम पंचायत चच्योट के भदरौण गांव में पेश आया। यहां रोशन लाल पुत्र राम सिंह निवासी भदरौण ने अपनी कुछ बकरियां जंगल में चरने के लिए छोड़ी हुई थीं।
इसी दौरान अचानक आसपास से निकले चार कुतों के झुंड ने इन चरती बकरियों पर हमला कर दिया और देखते ही देखते एक बकरे को बुरी तरह से नोच डाला। घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी के मौसम की दस्तक होते ही क्षेत्र में आवारा कुतों का आतंक बढ़ गया है। प्रशासन और जनप्रतिनिधि ऐसे विकराल मुद्दों का समाधान करने में पूरी तरह से नाकाम सिद्ध हो रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने प्रदेश सरकार और प्रशासन से जल्द इन आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
- Advertisement -