Himachal में निजी स्कूलों को दो टूक, फीस मांगी तो होगी सख्त कार्रवाई
Update: Thursday, April 2, 2020 @ 6:10 PM
शिमला। हिमाचल में
लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान फीस मांगने वाले
निजी स्कूलों (Private School) की खैर नहीं। ऐसा करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत निदेशक हायर एजुकेशन डा अमरजीत सिंह ने सभी निजी स्कूलों को लिखित आदेश जारी किए हैं।
बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लगे कर्फ्यू (Curfew)के कारण सरकार ने निजी स्कूलों को स्कूल फीस लेने की तिथि 30 अप्रैल तक स्थगित करने के आदेश दिए हैं। यानि इससे पहले कोई भी स्कूल फीस के लिए नहीं बोल सकता है। इसके बावजूद कुछ स्कूल फीस मांग रहे हैं। मामला हायर एजुकेशन विभाग के पास पहुंचा। विभाग ने स्कूलों को 30.अप्रैल से पहले फीस ना लेने की कड़ी हिदायत दी है। साथ ही कहा है कि डिफाल्टर स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगा। यह आदेश हिमाचल में एचपी बोर्ड,सीबीएसई और आईसीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर जारी होंगे।