-
Advertisement
फीस वृद्धि पर भड़की NSUI, करेगी उग्र प्रदर्शन
/
HP-1
/
Jul 14 20204 years ago
ऊना। छात्र संगठन एनएसयूआई ने एचपीयू प्रशासन द्वारा फीस में की गई वृद्धि के खिलाफ आवाज बुलंद की है। एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेश महासचिव रूबल ठाकुर ने ऊना में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि एक ही सेमेस्टर में लॉकडाउन से पूर्व और अनलॉक के दौरान फीस में करीब 1000 रुपये का अंतर पाया जा रहा है। एक सेमेस्टर के छात्रों से लॉकडाउन से पूर्व जहां 1200 रुपए फीस (Fees) ली गई थी, वहीं उस दौरान फीस ना भर पाने वालों से उसी सेमेस्टर के अब 2200 रुपये फीस वसूली जा रही है।
Tags