-
Advertisement
हिमाचल: टाइपिंग टेस्ट ना लेने पर भड़के अभ्यर्थी, SSC ऑफिस के सामने मचाया बवाल
हमीरपुर। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्टकोड 817 के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को हमीरपुर स्थित कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने कहा कि वे सुदूर इलाकों से हमीरपुर (Hamirpur) टेस्ट देने के लिए पहुंचे हैं। अभ्यर्थियों ने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग ने टेस्ट स्थगित होने जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करने में काफी देर की। अभ्यर्थियों ने कहा, ‘हाईकोर्ट के आदेशों का वह भी सम्मान करते हैं, लेकिन जो अभ्यर्थी यहां पर पहुंच चुके थे। उनका टेस्ट (Test) लिया जाना चाहिए था।’
यह भी पढ़ें: हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित किया ये फाइनल रिजल्ट, 80 हुए सफल
जिला स्तर पर टेस्ट आयोजित की मांग
विरोध कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि सूबे के हर जिले में स्किल टेस्ट सेंटर खोले जाने चाहिए। ताकि जिला स्तर पर ही अभ्यर्थियों को टेस्ट देने की सुविधा मिल सके। अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि हजारों रुपये खर्च कर टेस्ट देने के लिए हम पहुंचे थे। ऐसे में उनके साथ गलत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर टेस्ट को स्थगित किया जाना था, तो कम से कम 24 घंटे का समय तो दिया जाना चाहिए था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित किया इन दो पोस्ट कोड का रिजल्ट
हाईकोर्ट के आदेश चलते परीक्षा स्थगित
बता दें कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) (JOA) (IT) पोस्ट कोड 817 के तहत टाइपिंग टेस्ट स्थगित कर दिय़ा है। यह फैसला हिमाचल हाईकोर्ट द्वारा इस परीक्षा पर स्टे लगाने के बाद लिया गया। यह टेस्ट कोर्ट के अगले आदेशों तक स्थगित किया गया है। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी की है। आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में याचिकाओं के क्रमांक भी दर्शाए गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने 27 अगस्त से 5 सितंबर तक निर्धारित पोस्ट कोड 817 के टाइपिंग स्किल टेस्ट को स्थगित (Postponed) कर दिया है।