-
Advertisement
समय पर बस ना चलने से सड़क पर बैठ गए छात्र और अभिभावक, लगा दिया जाम
Students and parents blocked NH-5: हिमाचल प्रदेश के कई ग्रामीण इलाके ऐसे हैं जहां के लिए एचआरटीसी( HRTC) की मात्र एक या दो बसें जाती है। जिस दिन ये बसें नहीं जाती है उस इलाके के लोगों को दिक्कत होती है। खास तौर पर नौकरी पेशा, छात्र और मरीजों को आने- जाने में परेशानी होती है। शिमला के रामपुर( Rampur) शहर के साथ सटे नोगली में भी गत सायं कुछ ऐसा ही हुआ। रामपुर के बतूना की ओर जब समय पर बस ( Bus) नहीं गई तो शाम को छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने परिवहन निगम प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इतना ही नहीं उन्होंने नेशनल हाईवे-5 पर विरोध प्रदर्शन( Protest) किया। जिससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई।
रोजाना एक से डेढ़ घंटे देरी से आती है बस
छात्रों और अभिभावकों का आरोप था कि बतूना की ओर चलने वाली एचआरटीसी की बस सेवा( HRTC Bus) का समय शाम छह बजे का है, लेकिन निगम प्रबंधन कभी भी समय पर बस सेवा नहीं चला रहा है। यह बस रोजाना एक से डेढ़ घंटे देरी से आती है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों के छात्रों को घर पहुंचने में दिक्कत होती है। सोमवार को भी बस सात बजे पहुंची और छात्र और लोग घंटों इंतजार करते रहे। प्रदर्शन को उग्र होता देख तहसीलदार रामपुर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने छात्रों और अभिभावकों को अब समय से बस सेवा चलने का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन थमा और एनएच यातायात के लिए हुआ।
संजू चौधरी