-
Advertisement
मास्टरजी हों तो ऐसे, तबादला हुआ तो रो पड़े स्कूल के बच्चे
जोगिंदरनगर (लक्की शर्मा)। बच्चे तो मन के सच्चे होते हैं। बच्चे गुरुजनों को मां-बाप का दूसरा रूप मानते हैं। यह बात उपमंडल पधर उपमंडल के वीडियो (Video Of Paddhar Block) में तब साफ नजर आई, जब स्कूल के मास्टरजी का ट्रांसफर (Teacher Gets Transferred) हुआ तो स्कूली बच्चे फूट-फूटकर रो पड़े। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है। स्कूल के आर्ट टीचर संतोष कुमार के तबादले के बाद विदाई कार्यक्रम में बच्चों ने रो-रोकर बुरा हाल कर लिया।
संतोष कुमार एमए बीएड टेट पास भी हैं। उनके दोनों बच्चे भी सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। उनकी सोच कुछ अलग करने की है। संतोष कुमार पधर उपमंडल के पंचायत कुफरी के रोपडू गांव के रहने वाले हैं। अध्यापक की छवि का इससे ही पता चल जाता है कि पूरा स्कूल रोने (Students Cried For Their Teacher) को मजबूर हो गया। होगा भी क्यों नहीं। आखिर संतोष में बच्चों के लिए प्यार और शिक्षण कार्य में बेशुमार टिप्स जो हैं।