-
Advertisement
Shimla के एस्पायर संस्थान के छात्रों का NEET परीक्षा में दबदबा, भाव्या शर्मा रहीं अव्वल
शिमला। नीट-2020 (NEET-2020) परीक्षा परिणामों में शिमला स्थित एस्पायर संस्थान (Aspire Institute) ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। संस्थान की भाव्या शर्मा ने रिकॉर्ड 685 अंक प्राप्त कर हिमाचल (Himachal) में पहला स्थान प्राप्त किया है। राष्ट्रीय स्तर पर 400वां स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि प्राप्त करने वाला यह राज्य का पहला संस्थान है। भाव्या शर्मा इस संस्थान में दसवीं कक्षा से ही शिक्षा प्राप्त कर रही थीं। संस्थान के 9 छात्रों ने 600 से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं, जिसमें भव्य शर्मा 685 अंक प्राप्त किए हैं। इसके साथ ही सौरव कटोरिया ने 631, अनमोल ने 623, आस्था ठाकुर ने 616, प्रांशु शर्मा ने 615, निपुण ने 607, प्रियंका ठाकुर ने 607, आशीष ने 605 व दिव्य ज्योति ने 605 अंक प्राप्त कर संस्थान और पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें: HAS मुख्य लिखित परीक्षा-2019 Re-scheduled, अब कब होगी- जानिए
इतना ही नहीं इस बार एस्पायर संस्थान शिमला के 105 से ज्यादा बच्चों का एमबीबीएस (MBBS) के लिए सिलेक्शन होना लगभग तय है। संस्थान के निदेशक योगेंद्र कुमार मीणा मीना का कहना है कि बच्चों को भावनात्मक और मानसिक रूप से प्रेरित करने की आवश्यकता है। हिमाचल के बच्चों में हुनर की कमी नहीं है, आवश्यकता है तो बस उसे निखारने की। योगेंद्र कुमार मीणा ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…