-
Advertisement
Delhi IAS Study Centre : सड़क पर छात्र, कोचिंग सेंटर का मालिक-कोऑर्डिनेटर अरेस्ट,डूबने से 3 स्टूडेंट्स की मौत
Delhi IAS Study Centre: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में स्टडी सेंटर (Study Centre) के बेसमेंट में पानी में डूबने से तीनों छात्रों की मौत (3 students died) मामले में दिल्ली सरकार और एमसीडी के खिलाफ छात्र विरोध-प्रदर्शन कर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उधर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते गपए आईएएस कोचिंग सेंटर(IAS Study Centre) के मालिक और कोऑर्डिनेटर को हिरासत में लिया है। एडिशनल डीसीपी सचिन शर्मा प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच पहुंचे। उन्होंने छात्रों से कहा कि तीन छात्रों की मौत हुई है। हम आपको आश्वासन देते हैं कि कानूनी तौर पर जो भी संभव होगा हम करेंगे, जांच जारी है।
TRAGEDY STRIKES DELHI!
3 IAS coaching students found dead in flooded basement in #RajendraNagar , while another student dies of electrocution in #patelnagar . Slow response from authorities raises questions on accountability and public safety. #Delhi pic.twitter.com/MfIQ8l8yBU
— Smriti Sharma (@SmritiSharma_) July 28, 2024
ये है पूरा मामला
बता दें कि राजधानी के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट स्थित लाइब्रेरी (Library in the basement) में करीब 35 छात्र और छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे। अचानक शनिवार शाम साढ़े छह बजे के करीब पानी इतनी तेजी से आया कि लगा जलजला आ गया हो।सभी छात्र-छात्राएं कुछ समझ पाते कि बेसमेंट में तेजी से पानी भर गया और वे घबरा कर टेबल पर चढ़कर जान बचाने की कोशिश करने लगे। जिस रास्ते से छात्र-छात्राओं को निकलना था, उसी ओर से तेजी से पानी आ रहा था।पानी भरता देख उनमें से अधिकतर तेजी से बाहर निकलने में सफल हो गए, लेकिन दो छात्राएं व एक छात्र अंदर ही रह गए। बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से तीनों की मौत( Death) हो गई।
#RajendraNagar
Delhi police reaction..
Shame on MCD.
Shame on Delhi police.@khurpenchh @BJP4India pic.twitter.com/NC6kyeVYBp— Aman sinha (@mnsinha500) July 27, 2024
पंप से पानी निकालना पड़ा
दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शनिवार शाम करीब 7:10 बजे हमें फोन आया कि करोल बाग इलाके में भारी बारिश हो रही है और एक बेसमेंट में 2 या 3 बच्चे फंसे हुए हैं। जब हमारी टीम वहां पहुंची तो देखा कि बेसमेंट(Basement) में पानी भरा हुआ था। पहले हमें पंप से पानी निकालना पड़ा लेकिन जब हमने ऐसा करने की कोशिश की तो सड़क का पानी बेसमेंट में जाता रहा, इसमें काफी समय लग गया। हमने बेसमेंट से पानी बाहर निकाला और पानी का स्तर 12 फीट से घटकर 8 फीट हो गया। फिर हमने छात्रों के शव निकाले।