-
Advertisement
हिमाचल: विधायक टिकट कटने पर हुए भावुक, समर्थकों से मिले तो फफक-फफक कर रोए
बिलासपुर। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) को लेकर बीजेपी (BJP) ने अपने सभी प्रत्याशियों को चुनावी मैदान मंे उतार दिया है। बीजेपी ने टिकट आवंटन में अपने कई विधायकों के टिकट काट दिए हैं। जिसके चलते प्रदेश में कई जगह बगावत भी होने लगी है। बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह हलके बिलासपुर से विधायक सुभाष ठाकुर का भी टिकट काट दिया। सदर बिलासपुर से अपना टिकट कटने के बाद विधायक सुभाष ठाकुर गुरुवार को अपने घर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मुलाकात की और अपना दर्द बयां किया। इस दौरान उनके आंसू छलक (Emotional) आए। सुभाष ठाकुर इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखे भर आई। उन्होंने कहा कि ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से किए पिछले पांच वर्षों के कार्यों का उन्हें यह ईनाम दिया गया है, जिसका उन्हें काफी दुख है। उन्होंने कहा कि हाईकमान ने उनका टिकट क्यों काटा, इसका जवाब उनको जनता को देना होगा। इस दौरान उनके समर्थन में पहुंचे 10 पंचायतों के कार्यकर्ता भी मायूस नजर आए और भावुक होकर उनके जिंदाबाद के नारे लगाए।
यह भी पढ़ें:राकेश पठानिया ने जगाया नूरपुर को जिला बनाने का जिन्न, मुख्यालय बनेगा फतेहपुर- बैठेंगे डीसी
हालांकि उन्होंने कहा कि वह संगठन के पुराने सिपाही हैं और संगठन का हर फैसला उन्हें मंजूर है। उनके संबोधन के दौरान उपस्थित समर्थक भी अपने आंसुओं को नहीं रोक सके और वहां बैठा हर एक समर्थक रोता नजर आया। अपने नेता का टिकट कटने का दुख सुभाष ठाकुर के समर्थकों में साफ झलक रहा था। बता दें कि बीजेपी ने इस बार सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुभाष ठाकुर का टिकट काटा है और उनकी जगह सीएम के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल को चुनावी मैदान में उतारा है।