-
Advertisement
अब रद्दी माने जाएंगे ऐसे नोट, हो जाएं सावधान, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
भारतीय रिजर्व बैंक ने नोटों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आरबीआई (RBI) के इस फैसले के बाद नोटों की फिटनेस चेक की जाएगी। दरअसल, आरबीआई ने पूरे देश के बैंकों को नोट गिनने की मशीनों की बजाय नोटों की फिटनेस चेक करने की मशीन का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें-पैसा नहीं निकाला तो मिलेगा कम ब्याज, जानें RBI का नया नियम
आरबीआई के इन निर्देश के अनुसार, अब हर तीन महीने में नोटों की फिटनेस चेक की जाएगी। आरबीआई का कहना है कि ऐसा करने से साफ-सुथरा नोटों की आसानी से पहचान की जा सकेगी और नोटों को रिसाइकल करने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जेब में रखा नोट फिट है या अनफिट इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने 11 मानक तय किए हैं।
ऐसे होगी अनफिट नोटों की पहचान
जिन नोटों पर बहुत धूल-मिट्टी लगी होगी यानी जो नोट बहुत ज्यादा गंदे होंगे और ढीले नोटों को अनफिट माना जाएगा। जबकि, करारे नोट फिट कैटेगरी में शामिल होंगे। किनारे या बीच से फटे हुए नोट और जिन नोटों पर 8 वर्ग मिलीमीटर से ज्यादा बड़े छेद हैं उन नोटों को अनफिट माना जाएगा। इसके अलावा अगर किसी नोट में बने डॉग ईयर्स का एरिया 100 वर्ग मिलीमीटर ने ज्यादा हुआ तो ऐसे नोट को अनफिट माना जाएगा। नोट में किसी तरह का ग्राफिक बदलाव, पेन की स्याही आदि लगी हुई, चित्रकारी वाले नोट, नोट का रंग उड़ा हुआ, नोट पर किसी भी तरह की टेप या ग्लू लगी हो या फिर किसी नोट का रंग जा चुका हो या हल्का पड़ चुका हो। ऐसे सभी नोट अनफिट माने जाएंगे।