-
Advertisement
हिमाचल की बेटी ने गोवा में चमकाया प्रदेश का नाम, बाधा दौड़ में झटका गोल्ड
Sudesh Hajri: जोगिंद्रनगर। कहते है कि यदि मन में सच्ची लगन हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है। इस बात को सच कर दिखाया है जोगिंद्रनगर (Jogindernagar) क्षेत्र की वेटरन महिला धावक सुदेश हाजरी (Sudesh Hajri) ने। अभी हाल ही में गोवा में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स खेलकूद प्रतियोगिता (National Masters Sports Competition) में जोगिंद्रनगर उपमंडल के खुद्दर गांव कि सुदेश हाजरी ने गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतकर एक बार फिर से अपने गांव, शहर और प्रदेश का नाम चमकाया है। सुदेश हाजरी ने 800 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड मेडल झटका और शाटफुट में चौथा स्थान प्राप्त किया है। अब सुदेश हाजरी दुबई में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स प्रतियोगिता में अपने देश का नाम रोशन करेंगी।
‘सफर आगे भी जारी रहेगा’
उल्लेखनीय है कि जिला सोलन (Solan) में आयोजित राज्य स्तरीय मास्टर्स खेल कूद प्रतियोगिता में सुदेश हाजरी ने तीन मेडल हासिल किए थे। सुदेश हाजरी ने बताया कि उन्होंने 2011 से राष्ट्रीय मास्टर्स गेम से अपना सफर शुरू किया था, जो लगातार जारी है। पिछले साल बनारस में हुई मास्टर्स गेम में भी उन्होंने 800 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड और शॉटफुट में सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीता था। सुदेश हाजरी मार्च 2019 में राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिंद्रनगर से डीपी के पद से सेवानिवृत हुई है। उन्होंने बताया कि उनका यह सफर आगे भी जारी रहेगा।