-
Advertisement
Sudhir Sharma ने सीएम सुक्खू को भेजा 5 करोड़ की मानहानि का नोटिस
Defamation Notice To CM Sukhu: धर्मशाला। कांग्रेस के बागी और धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव (By-Election) के लिए बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma) ने शुक्रवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को 5 करोड़ की मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है। सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए सीएम के बयान को हास्यास्पद बताया है। उन्होंने कहा कि विधायकों के 15-15 करोड़ में बिकने के सबूत (Avedance) अगर सीएम के पास हैं तो वह इन्हें जनता के सामने रखें। सुधीर ने कहा कि ‘प्रदेश के सीएम को ये शोभा नहीं देता कि वह कुछ भी कह दें और सबूत उनके पास नहीं हमारे पास है, जिन्हें जल्द ही सामने रखेंगे और सीएम को अदालत (Court) में पेश होकर इसका जवाब देता होगा।’
यह भी पढ़े:Rajinder Rana: सीएम सुक्खू के खिलाफ जाएंगे अदालत, मानहानि का केस करेंगे
अच्छे डॉक्टर के पास जाएं सीएमः राजेंद्र राणा
उधर, बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र राणा, (Rajinder Rana) इंद्रदत्त लखनपाल और देवेंद्र भुट्टों ने भी सीएम के बयान का पलटवार किया है। राजेंद्र राणा ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पूर्व 9 विधायकों पर लगाए आरोपों को मनघड़नत बताया है। आरोपों को गलत ठहराते हुए राजेंद्र राणा ने सीएम सुखविंदर सिंह पर मानहानि का केस करने की बात कही है। उन्होंने कहा की सीएम अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है और अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे है, उन्हें अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
इंद्रदत्त लखनपाल का सीएम पर वार
वहीं, बड़सर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल (Inder Dutt Lakhanpal) ने कहा कि सीएम जनता के बीच में विधायकों को बदनाम कर रहे हैं। अगर विधायकों ने अपना जमीर बेचा होता तो जनता के बीच में अपना चुनाव प्रचार नहीं कर रहे होते। जल्दी ही सीएम के दिए इस बयान पर मानहानि का केस किया जाएगा।
ऊना में सीएम पर बरसे देवेंद्र भुट्टो
बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो (Devendra Bhutto) ने कहा कि सीएम के भाई का नादौन क्षेत्र में लगे क्रशर की जांच करवाई जाए। जिस स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है और उद्योग मंत्री ने जो नोटिंग फाइल में दर्ज की है, इससे बड़ा और क्या भ्रष्टाचार हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह मित्रों की सरकार है। 4 जून को उनके नाम का फट्टा शिमला सचिवालय में आखिरी सीएम के रूप में लगाया जाएगा। उनके ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं, उसके विरुद्ध सीएम को हाईकोर्ट से नोटिस भेजा जा रहा है।