-
Advertisement
SudhirSharma|Dharamshala|Smart City
धर्मशाला सुर्खियों में बना ही रहता है,अभी दो रोज से बीजेपी विधायक सुधीर शर्मा द्वारा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को लेकर एक पोस्ट की चर्चा खत्म हुई नहीं थी कि धर्मशाला स्मार्ट सिटी की 24.92 करोड़ रुपए की स्ट्रीट लाइट परियोजना पर केंद्र सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। 30 लाख रुपए की स्पेशल रिपेयर और घटिया काम का खुलासा होने के बाद केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने यह कदम उठाया है। स्थानीय निवासी ने 19 अगस्त 2025 को यह शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें तार चोरी, घटिया गुणवत्ता, भ्रष्टाचार और धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शिकायत में बताया गया है कि 16 जुलाई को परियोजना का ठेका लेने वाली कंपनी एचपीएल इलेक्ट्रिकल एंड पावर लिमिटेड के कर्मचारी नगर निगम की पुरानी तारें चोरी करते हुए पकड़े गए थे। आरोप है कि नई लाइटों में पुरानी और सस्ती तारों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके बावजूद, 30 लाख रुपए रिपेयर के नाम पर खर्च किए गए हैं। केंद्र सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जांच रिपोर्ट शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराई जाए और मंत्रालय को भी भेजी जाए। इस बीच, शहरवासी अब इस परियोजना के तकनीकी और वित्तीय ऑडिट की मांग कर रहे हैं।
