-
Advertisement
कोई सोचे कि सुजानपुर के व्यक्ति को दबाएगा, कुचल देगा… ये संभव नहीं
Rajendra Rana: हमीरपुर। हिमाचल की सुक्खू सरकार (Sukhu Government)से नाराज चल रहे सुजानपुर के विधायक राजेन्द्र राणा (Sujanpur MLA Rajendra Rana)के दिल का दर्द एक बार फिर सुजानपुर की जनता के सामने छलक पड़ा। कैबिनेट में जगह ना मिलने पर आहत राजेन्द्र राणा ने अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में अपने मन की बात बयां की है। विधायक राजेन्द्र राणा ने दो टूक शब्दों ने कहा है कि कैबिनेट की लिस्ट(Cabinet list) में नाम होने के बावजूद उनका नाम काटा गया है तो अब जो भी फैसला लिया जाएगा वो सुजानपुर की जनता के हित और मान सम्मान में ही लिया जाएगा।
हम वो नहीं है जो दबा दिए जाएं
रविवार को पटलांदर में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक को संबोधित करते हुए राणा ने कहा कि कोई सोचे की सुजानपुर के व्यक्ति को कोई दबाएगा , कुचल देगा तो ये तो संभव नहीं है। हम वो नहीं है जो दबा दिए जाएं। ये पटलांदर के कंगर हैं, जो कंगर से निकलता है वो कंगरों की तरह मजबूत होता है। जो भी फैसला होगा वो सुजानपुर (Sujanpur) की जनता के हित में होगा ताकि यहां की जनता के हित में होगा। बात मान सम्मान की है और मान सम्मान से कोई समझौता नहीं है। आज मंत्रियों को जो गाड़ी मिलती है वो राणा ने 2011 से रखी है। जो मंत्रियों को बंगले मिलते हैं वो राणा के पास वर्षों पहले के हैं। सरकार शायद यह भूल रही है कि सुजानपुर की जनता बड़े-बड़े फैसले लेने में गुरेज नहीं करती ।
विधानसभा में बच्चों की आवाज को बुलंद किया
राजेन्द्र राणा ने कहा कि कितना समय इंतजार करेंगे। मेरे सुजानपुर की जनता के पैर में कांटा लगे और मैं उसका हाल ना पूंछू। मेरे प्रदेश का बच्चा पेपर पास( Paper Pass) करके नौकरी पास करके सड़क पर भटक रहा है उससे मैं बात ना करें ये कैसे हो सकता है। इसलिए मैंने विधानसभा में उन बच्चों की आवाज को बुलंद किया , उनकी बात रखी। राणा ने कहा वर्तमान सीएम जो बोलते हैं उसे पूरा नहीं करते। सवा साल हो गया काम नहीं हो रहे। सीएम पांच मार्च को घोषणा करके गए थे वो पूरी नहीं हो रही है एक साल होने को आया। सीएम के जुबान से निकला शब्द पक्का होना चाहिए लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है । पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वो जो कहते थे पूरा करते थे। उनके मुंह से निकली बात पत्थर पर लकीर होती थी।
– अशोक राणा