-
Advertisement
Budget session:31 मार्च से पहले 20 हज़ार सरकारी नौकरी देगी सुख सरकार
Budget session:शिमला। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र (Budget session of Himachal vidhansabha)में प्रश्नकाल के दौरान विधायक राकेश जमवाल(MLA Rakesh Jamwal) ने पूछा कि भर्तियों के लिए बनाई दीपक सानन कमेटी की रिपोर्ट का क्या स्टेट्स है, इसमें अब तक कितना खर्च हुआ है और कबसे भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। जिसके जवाब में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार 31 मार्च से पहले 20 हज़ार सरकारी नौकरी देगी। चयन आयोग हमीरपुर को भंग करने के बाद भर्तियों को राज्य चयन आयोग (State Selection Commission) के माध्यम से भर्तियां की जानी है, जिसको लेकर सानन कमेटी का गठन किया है। भर्तियों में पारदर्शिता आए इसके लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होंगे। भर्ती में धांधली ना हो सरकार यह सुनिश्चित करेंगी।
आरएंडपी रूल और इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा
सीएम ने कहा कि पूर्व सरकार में चयन आयोग हमीरपुर धांधलियों का अड्डा बना हुआ था, इसलिए इसे भंग करना पड़ा। सरकार 31 मार्च से पहले 20 हज़ार सरकारी नौकरी देगी और जब तक राज्य चयन आयोग फंक्शनल नहीं होता तब तक लोक सेवा आयोग ( HPPSC) के माध्यम से भर्तियां की जा रही है और शीघ्र ही राज्य चयन आयोग (State Selection Commission) भी कार्य करना शुरू कर देगा इसके लिए आरएंडपी रूल और इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है।
-संजू