-
Advertisement
Sukhu Govt ने पशुपालन डॉयरेक्टर को दी पुनः नियुक्ति-अगले छह माह तक मिला रोजगार
Sukhu Govt Re-Employed Animal Husbandry Director: शिमला। सुक्खू सरकार ने (Animal Husbandry Director) पशुपालन डायरेक्टर डॉ प्रदीप सुक्खू सरकारकुमार शर्मा (Dr. Pradeep Kumar Sharma) को आज रिइम्प्लायमेंट (Re-Employed) दे दी है। डॉ शर्मा 31 दिसंबर को रिटायर हुए थे। विवादों के बीच सुक्खू सरकार ने उन्हें छह महीने के लिए फिर से रोजगार पर लगा दिया है। चीफ सेक्रेटरी प्रबोध सक्सेना (Chief Secretary Prabodh Saxena) ने इस संबंध में आज ही आदेश जारी किए हैं।
सेवा विस्तार देने से बवाल मच सकता है बवाल
जाहिर है कुछ सीनियर डॉक्टर बीते दिनों सीएम सुक्खू से मिले थे और सीनियर ऑफिसर को ही डॉयरेक्टर लगाने की मांग की थी। ऐसे में डॉ प्रदीप कुमार शर्मा को छह माह का सेवा विस्तार देने से बवाल मच सकता है। इसके अलावा डॉ प्रदीप ने जब छह महीने के सेवा विस्तार के लिए आवेदन किया था तो पशु पालन चिकित्सक अधिकारी संघ (Veterinary Medical Officers Association) ने उसका विरोध जताया था और मामला हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के समक्ष भी पहुंच गया है। संयुक्त निदेशक डॉ. विशाल शर्मा ने भी सरकार को पत्र लिखकर उन्हें वरिष्ठता के मापदंडों पर निदेशक पद पदोन्नत करने की मांग उठाई थी। हिमाचल प्रदेश पशु चिकित्सक अधिकारी संघ ने भी सेवा विस्तार पर नाराजगी जताई थी और विरोध करने की बात कही थी। ऐसे में सरकार के इस कदम से पशु चिकित्सक अधिकारी संघ में नाराजगी बढ़ सकती है।
संजू चौधरी