-
Advertisement

सुक्खू सरकार मैजिक-शो की कमाई से भरेगी खजाना, जादूगर को देना होगा 30 फीसदी हिस्सा
CM Sukhu: हिमाचल सरकार आर्थिक संकट (Economic crisis) से जूझ रही है, इससे निपटने के लिए प्रयास तो सरकार कर रही है पर एक अजब सा फरमान देख हर कोई हैरान है। ये फरमान शिक्षा विभाग की ओर से सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)के गृह जिला में जारी हुआ है। जिसके अनुसार स्कूलों में मैजिक शो (Magic Show)से होनी वाली कमाई से 30 फीसदी हिस्सा सरकार के खाते में जमा करवाना होगा। जिन बच्चों की मुफ्त शिक्षा पर सरकार हर साल करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, अब वहीं छात्र-छात्राएं सरकारी खजाना भरेंगे। मुख्यमंत्री राहत कोष और आपदा प्रबंधन के लिए आर्थिक मदद करेंगे।
दरअसल, हमीरपुर में डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंटरी एजुकेशन ने बीते कल ही एक चिट्ठी निकाल एक जादूगर को स्कूलों में जादू दिखाने की परमिशन दी है। इसमें कहा गया कि जादू दिखाने से होने वाली आय का 30 फीसदी हिस्सा मुख्यमंत्री राहत कोष (Chief Minister’s Relief Fund)में जमा किया जाएगा। पत्र वायरल हुआ तो बवाल मचना लाजिमी था। इस पर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे है।
दरअसल शिक्षा विभाग की परमिशन के बाद मंडी जिला के बरोट के जादूगर बलवीर सिंह हमीरपुर जिला के स्कूलों में जाकर जादू शो दिखाएंगे। इस दौरान वह जादू के अलावा समाज में फैले अंधविश्वास, जमाखोरी, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के बारे में बच्चों में जागरूकता लाएंगे। जादूगर के इन शो से होने वाली इनकम का कुछ शेयर सरकारी खजाने में जमा करना होगा। उधर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक हमीरपुर का कहना है कि जादूगर ने परोपकारी कार्य करने का प्रस्ताव रखा था। इसलिए उसे जादू दिखाने की परमिशन दी गई है। उन्होंने बताया कि जादू शो दिखाने से होने वाली आय का 30 फीसदी हिस्सा सरकारी खजाने में जाम किया जाएगा। शो के जरिए जादूगर बच्चों को सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक करेंगे।