-
Advertisement
Sukhu सरकार का दो साला जश्न-गोबर खरीद सहित शुरू होंगी तीन योजनाएं
Sukhu government’s two years celebration: हिमाचल कांग्रेस सरकार के 2 साल के समारोह को लेकर शिमला में विधायक दल की बैठक(Legislative party meeting) बुलाई गई, जिसमें सभी विधायकों को समारोह के लिए भीड़ जुटाने के निर्देश दिए गए। खासकर उन विधायकों को ज्यादा भीड़ लाने को कहा गया जो बिलासपुर के नजदीक के क्षेत्रों के विधायक हैं। समारोह में 30 हजार तक भीड़ एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। बिलासपुर से राजीव गांधी ई-टैक्सी योजना (Rajiv Gandhi E-Taxi Scheme) और सुख शिक्षा योजना ( Sukhu Shiksha Yojana)को शुरू किया जाएगा साथ ही सरकार गाय का गोबर खरीद (cow dung purchase schemes)की गारंटी को लॉच करेंगी।
बीजेपी ने भ्रष्टाचार व पेपर ऑन सेल दहेज में दिया
बैठक के बाद सीएम सुखविंदर सिंह (CM Sukhwinder Singh) ने कहा कि 2 साल का कार्यकाल पूरा होने पर बिलासपुर ( Bilaspur)में समारोह का आयोजन किया जा रहा है, इसको लेकर आज बैठक बुलाई गई थी और विधायकों को जरूरी दिशा-निर्देश देने के साथ ही इस समारोह में 25 से 30 हजार तक की भीड़ एकत्रित करने को लक्ष्य रखा गया है। बिलासपुर के नजदीक के विधायकों को ज्यादा लोगों को एकत्रित करने का जिम्मा दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 2 साल में काफी बड़ी उपलब्धियां हासिल की लेकिन बीजेपी की बात करें तो बीजेपी ( BJP)ने प्रदेश को 5 साल में भ्रष्टाचार व पेपर ऑन सेल दहेज में दिया। बीजेपी के समय पेपर लीक (Paper Leak) हुए और युवा रोजगार से महरूम हुए, इसके अलावा भ्रष्टाचार वर्तमान सरकार को दहेज में मिला है। बीजेपी ने जो 5 साल में कार्य किए हैं उनको जनता की अदालत में ले जाया जाएगा।
ओपीएस देने की हिम्मत नहीं है बीजेपी में
सीएम सुक्खू ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार (Congress Government)ने एक लाख 36 हजार सरकारी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम( OPS) दी है। क्या बीजेपी सरकारी कर्मचारियों को बोलेंगे कि वे पेंशन स्कीम देने का हिम्मत रखते हैं, नहीं बोल सकते क्योंकि वह देने की हिम्मत नहीं रखते है। इसके अलावा प्यारी बहनों को 1500 सुख सम्मान निधि दी है। युवाओं के लिए , इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के तहत 23,000 बच्चों, विधवा और अनाथ बच्चों के लिए योजना चलाई गई। गाय और दूध के भैंस के दूध के दाम बढ़ाए है। इसके बाद बिलासपुर में गोबर खरीद की जो गारंटी कांग्रेस सरकार ने दी थी, उसकी शुरुआत की जाएगी।
ज्यादा से ज्यादा भीड़ लाने को कहा
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh)ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दो साल पूरा होने जा रहे है। और समारोह को लेकर बैठक हुई है। बैठक में सीएम ने ज्यादा से ज्यादा भीड़ लाने को कहा गया है। बैठक में कितनी बसें भेजनी किस इलाके में है उसको लेकर चर्चा हुई है। बीजेपी द्वारा सरकार के कार्यक्रम का विरोध करने पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि उनका काम विरोध करना है पर हमें अपने कामों को जनता की अदालत में लेकर जाना है।
संजू चौधरी