-
Advertisement
Sukhu Govt | Breaking | Employment |
/
HP-1
/
Dec 17 20244 days ago
धर्मशाला । हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल यानी 18 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। सरकार के लिए विपक्ष बड़ा सिरदर्द बनकर सामने खडा है। इस मर्तबा मसले एक नहीं अनेक हैं। विपक्ष के विधायकों के सबसे ज्यादा सवाल ही बेरोजगारी को लेकर है। चूंकि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले अपनी गारंटी में रोजगार देने का वादा किया था,विपक्ष अब उसी को हथियार बनाकर सरकार से सवाल पूछता है। सरकार के लिए अवैध खनन के मसले को भी फेस करना बड़ी चुनौती है।
Tags