-
Advertisement
Prem Kumar Dhumal : राधा स्वामी चैरिटेबल हॉस्पिटल का जनहित में सुचारू संचालन सुनिश्चित करे सुक्खू सरकार
Radha Soami Charitable Hospital Bhota : हमीरपुर। पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Former CM Prem Kumar Dhumal) ने कहा है कि राधा स्वामी सत्संग व्यास द्वारा स्थापित एवं संचालित भोटा चैरिटेबल हॉस्पिटल (Bhota Charitable Hospital) कई वर्षों से इलाके के लोगों के लिए उपचार और स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल भोटा के आसपास के 15 किलोमीटर के दायरे के 952 गांव की तीन लाख से अधिक की आबादी को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। इस अस्पताल में आम जनमानस को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं अति उत्तम माहौल में संस्थान प्रबंधन और चिकित्सा टीम द्वारा उपलब्ध लगातार करवाया गया है। धूमल ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले कुछ समय के पश्चात इस अस्पताल के संचालक को बंद किए जाने की खबरें कदापि जनहित में नहीं हैं।
1999 में इस अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हुआ
पूर्व सीएम ने कहा कि उन्होंने अपने प्रथम कार्यकाल में राधा स्वामी सत्संग ब्यास (Radha Soami Satsang Beas) के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह जी (Baba Gurinder Singh Ji) से ऐसे संस्थान के लिए बात की थी। और उनकी कृपा से वर्ष 1999 में इस अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हुआ। तब से लेकर अब तक इस अस्पताल ने निरंतर 24 घंटे क्षेत्र के लोगों को समर्पित रहते हुए काम किया एक बढ़िया माहौल में उन्हें बेहतर चिकित्सा संस्थान की सुविधा उपलब्ध करवाई। न जाने कितने हैं लोग अब तक इस संस्थान से उपचार प्राप्त कर अच्छे तरीके से अपना जीवन जी रहे हैं। इस संस्थान का ऐसे बंद हो जाना चिंता का विषय है सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए। सड़क शिक्षा और स्वास्थ्य बुनियादी सुविधाएं होती हैं जिन्हें जनता को उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार का प्रथम कर्तव्य होता है। इसलिए राधा स्वामी चैरिटेबल हॉस्पिटल का जनहित में सुचारू संचालन सुक्खू सरकार (Sukhu Government) को सुनिश्चित करना चाहिए।
संस्थान सरकार और जनता दोनों के लिए ही फायदेमंद
हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र (Health Sector) में सरकार के अकेले प्रयास प्राप्त नहीं है ऐसे में इस तरह के चैरिटेबल स्वास्थ्य संस्थान सरकार और जनता दोनों के लिए ही फायदेमंद है। पूर्व सीएम ने सुझाव देते हुए कहा कि भोटा चैरिटेबल हॉस्पिटल के सुचारू संचालन के लिए सरकार को उचित व्यवस्था करनी चाहिए। इस उद्देश्य की पूर्ति में जो भी अड़चन आ रही है उसको दूर करना चाहिए। और स्वास्थ्य क्षेत्र में इस अस्पताल की उपस्थित की महत्वता को समझते हुए एक बेहतर माहौल और अनुकूल परिस्थितियां बनाकर देनी चाहिए ताकि यह संस्थान और अच्छे तरीके से आम जनमानस के स्वास्थ्य और चिकित्सा संबंधी समस्याओं को दूर कर सके।
-अशोक रैना