- Advertisement -
ऊना जिला मुख्यालय के बीजेपी कार्यालय में चल रही प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति बैठक के दौरान वर्तमान कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी राजनीतिक प्रस्ताव लाने वाली है। इस प्रस्ताव के तहत वर्तमान सरकार द्वारा सत्ता संभालने के तुरंत बाद प्रदेश की जनता पर बढ़ाए गए महंगाई के बोझ को लेकर मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। इस बात का खुलासा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान शनिवार को की गई पत्रकार वार्ता में किया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी खुलासा किया कि हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार को लेकर भी विचार मंथन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि कई जगहों पर हार के संबंध में मंडल स्तर से रिपोर्ट मिल चुकी है वहीं कुछ अन्य स्थानों से इस पर रिपोर्ट मिलना बाकी है जिसको लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- Advertisement -