-
Advertisement
Big Breaking:आर्थिक संकट के बीच सुक्खू सरकार ने HPBOCWB चेयरमैन की सैलरी 1 लाख बढ़ाई, मचा बवाल
Sukhu Govt Increase HPBOCWB Chairman Salary: हिमाचल सरकार के आर्थिक संकट (financial crises) की चर्चा विधानसभा से लेकर सड़क तक है। इसी बीच कुछ ऐसा हुआ है जो सुक्खू सरकार के आर्थिक संकट की कलई खोलने के काफी है। माजरा ये है कि सोशल मीडिया में एक अधिसूचना (Notification) तेजी से वायरल हो रही है। ये अधिसूचना हिमाचल बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर वेलफेयर बोर्ड (HPBOCWB) के चेयरमैन के वेतन भत्तों की है। पूरी कहानी ये है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मार्च माह में अपने करीबी कांगड़ा जिला से संबंध रखने वाले कांग्रेस नेता नरदेव कंवर(Congress leader Nardev Kanwar) को हिमाचल बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर वेलफेयर बोर्ड में चेयरमैन बनाया था। इसके बाद इन्हें 30 हजार रुपए वेतन मिल रहा था। मगर आर्थिक संकट के बीच इनकी तनख्वाह लगभग 5 गुना ज्यादा हो गई है। दिलचस्प बात यह है कि सैलरी बढ़ाने के आदेश बीते 30 जुलाई को किए गए और मामला अब बाहर आया है।
सुधीर शर्मा ने कसा तंज
अधिसूचना के अनुसार हिमाचल बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन को अब 30 हजार के बजाय 1 लाख 30 हजार रुपए, भत्ते और दूसरी सुविधाएं अलग से मिलेगी। यानी चेयरमैन की तनख्वाह में सीधे एक लाख रुपए का इजाफा किया है। सरकार के इस फैसले से कर्मचारी, पेंशनर, विपक्षी दल सभी भड़क उठे है। धर्मशाला से बीजेपी विधायक सुधीर शर्मा (BJP MLA Sudhir Sharma) ने तंज कसते हुए लिखा कि वह भी इक दौर था, जब इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे, यह भी इक दौर है… इसके साथ उन्होंने हिमाचल बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर वेलफेयर बोर्ड चेयरमैन की सैलरी बढ़ाने के ऑर्डर पोस्ट किए।
ये मामला तब बाहर आया जब सरकार का सीधे सचिवालय में कर्मचारियों के साथ टकराव हो गया। कर्मचारियों ने इसके आदेशों की कॉपी सोशल मीडिया में वायरल( viral) की है। जाहिर है विपक्ष डेढ़ साल से सरकार को फिजूलखर्ची पर घेरता रहा है। ऐसे में फिजूल खर्ची का ये उदाहरण क्या गुल खिलाएगा ये बड़ा सवाल है।
– संजू चौधरी