-
Advertisement
हिमाचल में बहेगी हिमगंगा, 35 रुपए किलो की दर से दूध खरीदने की तैयारी
शिमला। सत्ता में आने से पहले 80 रुपए किलो गाय का दूध (Cow Milk) और 100 रुपए किलो भैंस का दूध खरीदने की गारंटी देने वाली सुक्खू सरकार अब पशुपालकों (Animal Keepers) से 30-35 रुपए प्रति किलो दूध खरीदने की तैयारी कर रही है। हालांकि, यह कीमत भी वीटा और वेरका की खरीद मूल्य (Purchase Price) से अधिक है। अब सुक्खू सरकार अपने कार्यकाल की पहली सालगिरह पर कांग्रेस की गारंटी (Guarantee) के रूप में इसका ऐलान कर सकती है।
आपको बता दें कि सुक्खू सरकार ने अपने पहले बजट में हिमगंगा प्रोजेक्ट (Him Ganga Project) पर 500 करोड़ रुपए का आवंटन किया था। इस प्रोजेक्ट में दूध खरीदरने से लेकर उसकी प्रोसेसिंग और मार्केटिंग पर यह पैसा खर्च होना था। अब सरकार मिल्कफेड (Milkfed) के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर दुग्ध समितियां बनाकर पशुपालकों से घर-घर जाकर दूध खरीदने की योजना का मॉडल बनाने की तैयारी में है।
11 रुपए महंगी कीमत देगी सरकार
पशुपालकों को पहले दुग्ध कमेटियों के पास रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उसके बाद मिल्कफेड दूध खरीदने के लिए उनके घर तक पहुंचेगा। मिल्कफेड के दत्तनगर और डगवाल संयंत्र को अपग्रेड (Upgrade) करने की भी योजना है। मौजदूा समय में मिल्कफेड पशुपालकों से दूध की गुणवत्ता के आधार पर 24 से 30 रुपये किलो खरीद रहा है। इसे बढ़ाकर 30 से 35 रुपये किया जा सकता है।