- Advertisement -
हमीरपुर। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) सोमवार देर शाम शिमला से सीधे नादौन में अपने गांव भबड़ां पहुंचे। यहां उनकी माता संसार देवी ने बेटे का सीएम बनने के बाद पहली दफा घर (Home) पहुंचने पर आरती उतार कर स्वागत (Welcome) किया। इस दौरान सीएम के साथ उनकी पत्नी कमलेश ठाकुर भी मौजूद थीं।
सीएम के घर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी हुई थी। सीएम सुक्खू ने घर पहुंचने पर अपनी मां के पैर छुए और उनके गले मिले। इस दौरान सीएम की माता संसार देवी बेटे के घर पहुंचने पर भावुक दिखीं। मां से मिलने के बाद सीएम ने घर पर मौजूद सभी परिवारजनों और रिश्तेदारों से भी बातचीत की।
बता दें कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर जिले (Hamirpur District) के तीन दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं। आज उनका तीसरा दिन था। हालांकि इस बीच दोपहर को उन्हें शिमला जाना पड़ा। लेकिन देर शाम को वह वापस अपने पैतृक गांव भबड़ा पहुंचे। सुखविंदर सिंह सुक्खू सीएम बनने के करीब 2 महीने बाद अपने घर पर पहुंचे तो यहां पर खुशी का माहौल था।
सीएम देर शाम अपने घर पर पहुंचे बावजूद इसके यहां पर सैकड़ों लोग उनके स्वागत के लिए मौजूद रहे। बता दें कि सीएम सुक्खू सोमवार रात को अपने घर पर ही रुकेंगे। इसके बाद एक मंगलवार को राजधानी शिमला (Shimla) के लिए रवाना होंगे। उनका कल दिल्ली जाने का भी कार्यक्रम है।
- Advertisement -