मुकेश अग्निहोत्री का सवाल: बीजेपी नेता बताएं, ऊना-हमीरपुर रेल लाइन को कितना बजट मिला

मुकेश अग्निहोत्री का सवाल: बीजेपी नेता बताएं, ऊना-हमीरपुर रेल लाइन को कितना बजट मिला

- Advertisement -

ऊना। हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व पर कड़ा प्रहार किया है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने अपनी कार्यकारिणी में जिस प्रकार से केंद्र सरकार के कसीदे पढ़े हैंए मैं उन बीजेपी नेताओं से पूछना चाहता हूं कि वह यह बता दें कि इस बार के बजट (Budget) में ऊना-हमीरपुर रेल लाइन (Una-Hamirpur rail line) के लिए कितना बजट मिला है और यह रेल लाइन कब पूरी होगी?


यह भी पढ़ेंः विश्व बैंक ने प्रदेश के लिए 2500 करोड़ रुपए के ग्रीन रेजीलिएंट इंटेग्रेटिड प्रोग्राम में दिखाई रूचि

उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले बीजेपी ने जोर लगाया कि इस रेल लाइन का शिलान्यास करवाया जाएए लेकिन पीएम मोदी (PM Modi) ने इसका शिलान्यास नहीं किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री यहां से हैं ऐसे में इस रेल लाइन के नाम पर बीजेपी चुनाव लड़ चुकी है। अब तो बीजेपी को सच्चाई बतानी चाहिए कि आखिर अभी तक कुल कितना पैसा इस रेल लाइन के लिए मिला हैए खर्च तो इस लाइन लाइन पर 3000 करोड़ से अधिक का बताया जा रहा है।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (international airport) 5 साल के शोर के बावजूद बीजेपी नहीं बना पाई। राष्ट्रीय राजमार्गों पर झूठ बोला गया। आज तक बीजेपी के नेता जवाब नहीं दे पाए। बीजेपी की हालत अब यह हो गई है कि ऊना में राज्य कार्यकारिणी के लिए नेता तो जुटे पर कार्यकर्ता व लोगों की भीड़ नहीं जुट पाई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) को अभी से अपना आईना देख लेना चाहिए, कि बीजेपी का नेतृत्व पूरी तरह से विफल और असफल हैए इन कंधों में कोई जान नहीं है।

मुकेश ने बीजेपी को दी सलाह

मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी को सलाह दी है कि कांग्रेस की गारंटियों की चिंता ना करें, कांग्रेस (Congress) ने जो गारंटी दी हैं उन सब गारंटियों को हम पूरा करके दिखाएंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राजनीतिक इच्छाशक्ति के साथ कांग्रेस की सरकार प्रदेश में काम कर रही है। हम बेहतरीन रिजल्ट देंगे। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी जितने भी ख्याब बनाने हैं, बना ले वहां भी बीजेपी को मुंह की खानी पड़ेगी।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

- Advertisement -

Tags: | PM Modi | Budget | Himachal News | latest news | International Airport | Congress govt | BJP leader | question | Mukesh Agnihotri | Una-Hamirpur Rail line
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है