-
Advertisement
शिमला पहुंचे सुक्खू ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- यह वक्त राजनीति का नहीं
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और लैंडस्लाइड (Flash Flood and Landslide) में फंसे लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर सवालों पर बीजेपी और जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए सीएम सुक्खू (CM Sukhu) ने गुरुवार को यहां कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है।
सीएम लगातार 72 घंटे के रेस्क्यू मिशन (Rescue Mission) को पूरा कर गुरुवार को यहां लौटने पर मीडिया से चर्चा कर रहे थे। सुक्खू ने कहा कि वे 3 दिन से कुल्लू मंडी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर थे। बरसात से काफी तबाही हुई है, लेकिन प्रशासन ने तेजी से कार्य किया और कुल्लू में बिजली-पानी की आपूर्ति को 48 घंटे के भीतर ही रिस्टोर कर दिया गया। कुल्लू में फंसे 70 हजार पर्यटकों में से 60 हजार को घर भेज दिया गया है। 10 हजार पर्यटक गाड़ियों में आए हैं। वे गाड़ियां लेकर ही जाना चाहते हैं। इन पर्यटकों को भी सुरक्षित प्रदेश से बाहर भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े:लगातार 60 घण्टे का रेस्क्यू अभियान, 60 हजार पर्यटकों को घर भेजा: सुक्खू
हम काम करने में यकीन रखते हैं
चंद्रताल (Chandratal) से भी 300 से अधिक पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। चंद्रताल में पर्यटकों को निकालने के लिए खुद बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुई भारी बरसात से हुए 4000 करोड़ से ज्यादा के नुकसान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से आर्थिक मदद करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार काम करने में विश्वास रखती है।