-
Advertisement
यूएसए की ‘केटलीन’ का हुआ हिमाचली गबरू ‘पुनीत जोशी’
अमेरिका के मिशीगन में विदेशी युवती से मुलाकात हुई। फिर एक दूसरे के साथ नजदीकियां बढ़ने के बाद दोस्ती प्यार में बदल गई। अब इस प्रेमी युगल ने भारत में हिंदू रिति-रिवाजों के अनुसार शादी रचा ली है। वहीं इस विवाहोत्सव पर खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी डाक के माध्यम से परिवार को शुभकामनाएं भेजी हैं। मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नगर परिषद क्षेत्र सुंदरनगर का है। यहां अमेरिका के मिशिगन शहर की विदेशी युवती केटलीन ने नगर परिषद सुंदरनगर के हंडेटी क्षेत्र के पुनीत जोशी से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार सात फेरे लेकर गले में मंगलसूत्र और हाथों पर पुनीत के नाम की मेहंदी रचाकर शादी की रस्में निभाई गई हैं। पुनीत(30 वर्ष) पेशे से सिविल स्ट्रक्चरल इंजीनियर हैं और वर्तमान में मिशीगन में बतौर इंजीनियर कार्यरत हैं। सुंदरनगर के सरकारी स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद पुनीत ने दिल्ली की एक निजी यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके उपरांत पुनीत गुजरात के आईआईटी गांधीनगर से एमटेक की डिग्री प्राप्त करने के बाद वर्ष 2015 में अमेरिका के मिशीगन स्टेट यूनिवर्सिटी में सिविल स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने गए थे।