-
Advertisement
दुबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भाग लेंगी नौलखा की जागृति ठाकुर
सुंदरनगर। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में आयोजित पंजाब फिल्म फेस्टिवल (Punjab Film Festival) में सुंदरनगर के नौलखा निवासी जागृति ठाकुर को फिल्म 48 कोस के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवार्ड (Best Actress) से नवाजा गया है। जागृति ठाकुर अब दुबई में 15 दिसंबर को होने वाले अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (International Film Festival) में शिरकत करेंगी।
जागृति ठाकुर ने बताया कि करीब 6 वर्ष पहले उनकी एक पंजाबी फिल्म चैलेंज रिलीज होने के बाद 48 कोस के निर्देशक यश बाबू को उनके बारे में पता चला था। फिल्म में उनका किरदार (Role) कुछ और था, लेकिन काम प्रति उनकी लगन को देखते हुए निर्देशक ने उन्हें लीड रोल ऑफर किया। तीन बच्चों के गायब (Missing Children) होने और उन्हें ढूंढने की कहानी पर बनी इस फिल्म को खूब सराहना मिल रही है। फिल्म की पूरी शूटिंग कुरुक्षेत्र के 48 कोस क्षेत्र में हुई है। जागृति को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड मिलने से नौलखा स्थित उनके घर में जश्न का माहौल है। जागृति के पिता सुरेश ठाकुर और मंजू ठाकुर ने बताया कि बेटी के घर पहुंचने पर उसका भव्य स्वागत किया जाएगा।