-
Advertisement
जम्वाल ने विक्रमादित्य को क्यों कहा ‘यू-टर्न’ मंत्री? बोले- राजनीति नहीं, सड़कें खुलवाएं
मंडी। बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Himachal PWD Minister Vikramaditya Singh) को ‘यू-टर्न’ लेने वाला मंत्री (U-Turn Minister) बताया है। सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने गुरुवार को यहां एक प्रेसवार्ता में कहा कि विक्रमादित्य कभी केंद्र की सराहना करते हैं तो कभी केंद्र सरकार पर सवाल खड़े कर देते हैं। जम्वाल ने आरोप लगाया कि विक्रमादित्य सिंह ने अपना ही विभाग नहीं संभल पा रहा है। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा, अगर विक्रमादित्य राजनीतिक बयानबाजी करने के बजाय प्रदेश में बंद पड़ीं सड़कों को खोलने का काम करें।
जम्वाल असल में विक्रमादित्य सिंह के उस आरोप का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार आपदाग्रस्त हिमाचल प्रदेश का कोई सहयोग नहीं कर रही है। जम्वाल ने कहा कि यह बेबुनियाद आरोप है। जब विक्रमादित्य सिंह दौरे पर होते हैं तो खुद उनके ही विभाग के अधिकारी भी साथ नहीं होते हैं। इससे पता चलता है कि वह अभी अपना विभाग ही नहीं संभाल पा रहे हैं।
यह भी पढ़े:मंडी में एचआरटीसी के 375 रुट ठप, छात्रों और नौकरीपेशा झेल रहे परेशानी
बंद सड़कें क्यों नहीं खुल पाईं?
जम्वाल ने कहा, “विक्रमादित्य बताएं कि अभी तक प्रदेश की बंद सड़कें क्यों नहीं खुल पाई हैं और पीडब्ल्यूडी मंत्री होने के बावजूद भी वह आपने महकमे का काम अच्छे से क्यों नही संभाल पा रहे हैं”? जम्वाल ने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार में सराज विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हेलीपैड (Helipad) आज आपदा की स्थिति में राहत और रेस्क्यू के लिए वरदान साबित हुए हैं। इस हेलीपैड को पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने एयर क्नेक्टिविटी (Air Connectivity) को मजबूत करने के लिए बनवाया था। इसके साथ प्रदेश में उड़ान योजना के तहत हेलीटैक्सी भी चल रही है। आपदा के समय इनका उपयोग राहत पहुंचाने और दुर्गम क्षेत्रों में फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करने में किया गया है।